20:52 Unknown
आत्महत्या के प्रकरणों पर प्रभावी रोकथाम के लिए निःशुल्क कार्यशाला शनिवार
जोधपुर। इन्द्रा योग संस्थान, ई-30, शास्त्रीनगर की ओर से शनिवार 10 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक संस्थान के सभागार में कार्यशाला आयोजित की जा रही है। वर्तमान में आत्महत्या के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषकर हमारे समाज में 15 से 29 आयुवर्ग के किशोरों और युवकों में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। इन हालात के कई कारण है जैसे हताशा, निराशा, अवसाद, छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव, मनमुटाव, परिवार के प्रतिकूल हालात या असफलता आदि। वर्तमान समय में बढ़ती इस प्रवृत्ति अथवा मनोविकार की स्थिति को हमें हर हाल में रोकना होगा।
इस सन्दर्भ में आयोजित कार्यशाला में एम्स के विषय विशेषज्ञ सहायक आचार्य डाॅ. नरेश नेभीनानी बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करेंगे। ज्ञातव्य है कि डाॅ. नरेश नेभीनानी देश के कई महानगरों, स्कूलों और काॅलेजों में इस विषय पर प्रभावकारी व्याख्यान दे चुके हैं। वे मनोरोगों के नामचीन चिकित्सक भी हैं।
0 comments:
Post a Comment