बैंकों द्वारा लक्ष्य से कम ऋण वितरण, अधिकारियों पर नाराज हुए कलक्टर
बैंकों द्वारा लक्ष्य से कम ऋण वितरण, अधिकारियों पर नाराज हुए कलक्टर
सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकर्स स्वीकृति एवं ऋण वितरण की कार्यवाही समय पर एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समिति में साख जमा अनुपात बढाने के दिए निर्देश
जैसलमेर , 8 सितम्बर | जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक में कृषि के साथ ही अन्य क्षेत्रों में लक्ष्य से कम ऋण वितरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैंक अधिकारियों को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के में ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की कार्यवाही समय पर करने, विभिन्न विभागों द्वारा गरीबांे के उत्थान एवं स्वरोजगार के संबंध में जो ऋण आवेदन पत्र भेजे जाते है उनमें आवेदन पत्र प्राप्त होने के 20 दिवस के अन्दर ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया एंव कहा कि जो आवेदन पत्र पात्र नहीं है उन्हें समय सीमा में निस्तारण कर संबंधित विभाग को सूचित कर दें। उन्हांेने विशेष योग्य जनों के मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए समय पर स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति करने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए।बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारयणसिंह चारण, एलडीओं रिजर्व बैंक हरीशचन्द्र गोयल, उपमहाप्रंबधक नाबार्ड एम.सी.रेगर के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जिन बैंकों का साख जमा अनुपात रिजर्व बैंक के मानक दर 60 प्रतिशत से कम है उन बैंक अधिकारियों को अपने साख जमा अनुपात में बढोतरी लाने, सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए प्रायोजित योजनाओं में सकारात्मक रूख रखते हुए उन्हें समय पर ऋण वितरण करने की कार्यवाही कराने , ग्रामीण को शहरी को योजना में भी आवेदन पत्रों का निस्तारण 15 दिवस में करने के निर्देश दिए।
उन्हांेने लीड बैंक अधिकारी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैंकों से सूचना प्राप्त कर 7 दिवस में प्रस्तुत कराने, आरसेटी के निदेशक को उनके द्वारा संचालित स्वरोजगार प्रशिक्षणों में प्राप्त संभागियों को भी बैंकों से ऋण उपलब्ध करानें की कार्यवाही समय पर कराने, सभी बैंकर्स को एलबीआर रिपोर्ट समय पर लीड बैंक अधिकारी को उपलब्ध कराने, बैंक का शाखा प्रबन्धक ही इस बैठक मंे उपस्थित हों इस बात का ध्यान रखने, जिन बैंकांे के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए है उन्हें नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बैंक अधिकारियों को महानरेगा के तहत बैंकों में श्रमिकों के खाते खुलें हुए है उनसे सहमति पत्र लेकर उन सभी खातों को आधार लिंक करानें पर जोर दिया। नाबार्ड के माणक चंद रैगर ने सभी बैंकों स ेडेयरी योजना तथा कृषि मियादी ऋणों में अधिक ऋण वितरण करने के लिए कहा।
सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ने जिलें में 20 से 30 सितम्बर तक चलने वाले भामाशाह शिविरों में बीसी को भेजकर अधिक से अधिक बैंकों मंे खाते खुलवाने की कार्यवाही करने की आवष्यकता जताई। रिजर्व बैंक के एलडीओ गोयल ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं साख जमा अनुपात को बढावंे तथा सरकार की प्रायोजित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण की कार्यवाही करें।
लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत ने बैठक में साख एवं ऋण जमा अनुपात की प्रगति से अवगत कराया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम.गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आॅन लाईन अपडेट करके बैंकों को अग्रेषित कर दिए है इसलिए बैंकर्स इसमें 15 दिवस में कार्यवाही करें। बैठक में सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया,उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, निदेशक आरसेटी जगदीश नारायण, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment