प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया
मलका प्रोल से गीता आश्रम तक की सफाई कर गौ सेवा के साथ रक्तदान व फल वितरण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जैसलमेंर शहर में प्रातः 7 बजे मलकाप्रोल से गीता आश्रम तक की रोड की पूर्ण सफाई जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट जुगलकिशोर व्यास के नेतृत्व में विधायक छोटूंिसह भाटी, यू.आई.टी. अध्यक्ष डा. जितेन्द्रंिसह व नगर परिषद सभापति कविता खत्री की उपथिति मे की गई साथ ही चैनपुरा स्कूल के विद्यार्थियों को चरणपादुकाऐं पहनाई गई। इस अभियान के प्रभारी जिला महामंत्री चन्द्रप्रकाश शारदा की देखरेख में स्वच्छता अभ्यिान चलाया गया।

स्थानीय तुलसी गौशाला में गायों को गुड खिलाया गया एवं समय समय पर गौशाला में सहयोग का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर उपसभपति रमेश जीनगर, जिलाउपाध्यक्ष हिम्मताराम चौधरी, सवाईंिसह गोगली, नगर मण्डल अध्यक्ष कमल औझा उपाध्यक्ष अशोक भास्कर कंवराजंिसह चौहान,नटवरलाल व्यास, लक्ष्मीनारयण श्रीमाली,हनुमान गोपा,गिरील भाटिया, नवल चौहान, महेश वासु, गोपालंिसह महेचा, भगतंिसह युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोहरंिसह दामोदरा, महामंत्री नरेन्द्र व्यास,पार्षद देवकी राठौड, ईष्वरी भाटिया रेखा चौहान, भवानींिसह , मनोरमा वैष्णव, दुर्गा खत्री नजीर अहमद, गोपीलाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

इसी प्रकार मोहनगढ स्वास्थ्य केन्द्र में वरिष्ठ नेता जगदीष गांधी के नेतृत्व में ग्रामीण उपाध्यक्ष हुक्माराम चौधरी,विक्रमंिसह भाटी,विषाल खत्री,गुमान मेघवाल, मुकेष पंवार आदि कार्यकर्ताओं ने मोहनगढ चिकित्सालय में मरीजो केा फल वितरण कर परिसर की सफाई की। चांधन क्षैत्र के कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्चता अभियान में गांव में साफ सफाई की। जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास व विधायक छोटूंिसह भाटी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुऐ शुभकामनाऐं प्रेषित की |
0 comments:
Post a Comment