हिन्दी दिवस पर एसबीके महाविद्यालय में हिन्दी पखवाडे़ का आयोजन
![]() |
asd
जैसलमेर, 15 सितम्बर | स्थानीय एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है। पखवाडे के तहत ’’ वर्तमान में हिन्दी की दिशा और दशा’’ विषय पर भाषण प्रयोगिता का आयोजन किया गया।छात्र तरूण गर्ग ने हिन्दी के प्रारम्भ से अंत तक के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में अपनी खोती हुई दिशा के लिये हम स्वंय को जिम्मेदार ठहराया। छात्र बलवीरसिंह ने हिन्दी की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजी में 'ए' से एप्पल एवं मानव को 'जेड' से जेबरा बनाती है जबकि हिन्दी भाषा में 'अ' से अन्नार से मानव को 'ज्ञ' से ज्ञानी बनाती है। छात्र राजेन्द्र सुथार ने मातृ भाषा पर जोर देते हुए कहा कि जापान और चीन मातृ भाषा के बल पर विकास कर रहे है।
इसमें प्रथम स्थान पर तरूण गर्ग,द्वितीय स्थान पर बलवीर सिंह एवं तृतीय स्थान पर राजेन्द्र सुथार विजेता रहे । इस अवसर पर कार्यावाहक प्राचार्य डाॅ एस.एस.मीना ,मेहराब खाॅ, एन.सी.गर्ग, डाॅ रमेष चंद्र मीना , विकास केवलिया, ललित सुथार , बाबुलाल आदि उपस्थित रहे।
xchange.com="" async="" display.php="" r="315345" type="text/javascript">
0 comments:
Post a Comment