मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन 25 सितम्बर को
![]() |
बैठक में जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग हिम्मतसिंह कविया, जिला सांख्यिकी अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीना, लीड बैंक अधिकारी रमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार दवे वृत्ताधिकारी जैसलमेर, मोहनलाल उप कोषाधिकारी जैसलमेर, मूलाराम पीईओ पंचायत समिति जैसलमेर, गणपतलाल पीईओ पंचायत समिति सम, राजीव कश्यप सहायक अभियन्ता नगरपरिषद् जैसलमेर, भवानी प्रताप चारण श्रम कल्याण अधिकारी, एनआर नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कैलाशराम भाटी, सहायक कार्यालय अधीक्षक, आईसीडीएस, कमलकिशोर व्यास एडीईओ जैसलमेर उपस्थित थे।
आयोजित शिविर में ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें ट्राई साइकिल, व्हील चैयर, जयपुर फुट या उनकी स्थिति के अनुरूप देय साधन नहीं मिल पाए है उन्हें लाभान्वित किया जाएगा तथा ऐसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति जिन्हें पैंशन, उपचार एवं अन्य देय लाभ नहीं मिल पाए हैं उनको लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में पढ़ाई छोड़ देने वाले बालक जिनकी शिक्षा के अधिकार के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ करवाना आवश्यक है तथा देखभाल व संरक्षण वाले बालकों को लाभान्वित किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन व अन्य लाभों से वंचित रहने वाले लोगों के साथ अनुचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आदिवासी वर्गों के ऐसे छात्र जिन्हें छात्रृत्ति नहीं मिली उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
शिविर में विधवा महिलाएं जिन्हें विधवा पैंशन नहीं मिली है, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र आदि से वंचित व्यक्तियों के साथ आवेदन करने के बावजूद आबादी भूमि से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलिकोसिस एसबेसस्टोसिलस, टी.बी. आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवार जो नियमानुसार देय लाभ से वंचित है, गाड़िया लोहारों को आवास उपलब्ध करवाने हेतु पालनहार योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्गो की विभिन्न वर्गों में दिए जाने वाले लाभों तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया उन सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर का आमजन से अनुरोध है कि वे विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पात्र व्यक्ति संबंधित विभागों में तुरन्त आवेदन पेश करें। संबंधित विभागों द्वारा पात्र आवेदकों को योजना का लाभ शिविर में प्रदान कराने के प्रयास किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment