प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुक्रवार से
हर माह की 9 तारीख को जिले के प्रत्येक प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में होगा आयोजित
गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जायेगी गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ
जैसलमेर, 8 सितम्बर | गर्भ में पल रहे शिशु महिला की विशेष देखभाल के लिए जैसलमेर सहित संपूर्ण भारत में अब प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का शुभारंभ होगा। जैसलमेर में यह अभियान शुक्रवार से 9 सितम्बर से शुरू होगा | डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह के एक निष्चित दिन हर माह की 9 तारीख को जिले के प्रत्येक प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है। यह जांच नियमित प्रसव पूर्व सेवाओं के अतिरिक्त होगी। अभियान के दौरान सेवाएं आवश्यक रूप से चिकित्सक अथवा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा दी जाएंगी।डाॅ. नायक ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आषा , आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्श प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा जिले में कार्यरत आशाओं द्वारा आशा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित का चिकिसा संस्थान तक लाया जायेगा। आशा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। आशा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment