रामगढ में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 25 सितंबर को
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को विधिक चेतना शिविर के लिए सौपें गए कार्यो को संपादित करने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेश जारी कर इस मेगा विधिक चेतना शिविर के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को कार्य आवंटित कर उन्हें सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिष्चित करनें के निर्देश दिए। उन्होंने इस शिविर के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जवाहिर चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विशेष योग्यजनों को प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम, सरपंच ग्राम पंचायत रामगढ, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, श्रम कल्याण अधिकारी, जिला नियोजन अधिकारी, प्रबंधक रोडवेज, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, सहायक निदेशक सांख्यिकी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, आरएसएलडीसी के प्रबंधक, एसबीबीजे बैंक, आरसेटी, लीड बैंक अधिकारी, उपनिदेशक कृषि व उपनिवेशन तहसीलदार रामगढ प्रथम व द्वितीय को उनके विभाग से संबंधित कार्यो का आवंटन कर निर्देशित किया है कि वे इस मेगा शिविर में कार्यो का संपादन कर विशेष योग्यजनों को लाभान्वित करावें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर के दौरान अपने-अपने विभाग के काउण्टर स्थापित करके विभागीय कार्याे को संपादित करेंगंे एवं समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराएगें।
0 comments:
Post a Comment