03:30 Unknown
मोहनगढ में तत्काल 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करानें के लिए निर्देश
जैसलमेर, 19 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं एएनएम को मुश्तैद करने, इस बीमारी के रोगियों का समय पर उपचार कराने, मोहनगढ में 108 एम्बुलेन्स की तत्काल व्यवस्था करानें, 108 एम्बुलेन्स में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पानी की नियमित रूप से सैम्पल जांच करवाकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने, रामदेवरा और पोकरण में मेलें के बाद मच्छरों के प्रभाव की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत रामदेवरा एवं नगरपालिका पोकरण का सहयोग लेकर डीडीटी का स्प्रे कराने के निर्देश दिए एवं यह कार्यवाही एक सप्ताह में करने पर बल दिया।
मोहनगढ में क्लोरोलीनेशन करके पानी की आपूर्ति करें
उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंता को जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से कराने, मोहनगढ में ब्लिचिंग पाउडर निर्धारित मात्रा पानी में डलवाकर क्लोरोलीनेशन करके कस्बे में पानी आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अधिशाषी अभियंता जिला खंड कुमुद माथुर उपस्थित नहीं होने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर को उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को मोहनगढ मे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कराने, जिले में जिन विद्युत पोलों के तार ढीलें है या पोल क्षतिग्रस्त हैं उनकी समय पर मरम्मत करानें एवं तार खिचनें की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
स्वर्णनगरी को साफ सुथरा बनाएं रखंे
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटक स्थलों के साथ ही शहर के अन्दर के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने तथा जिला प्रशासन का सहयोग लेकर स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन उपयोग से मुक्ति दिलानें के लिए विशेष अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही करानें के निर्देश दिए।
15 दिवस में सभी वार्डों में फोगिंग स्प्रे करावें
उन्होने शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए 15 दिवस में सभी वार्डों में फोगिंग मशीन से स्प्रे करानें, चौराहा के पास नालें को जिस शरारती द्वारा कचरा या अन्य कपडे डालकर नालें को चौक कर दिया जाता है उसकी प्रभावी ढंग से निगरानी व्यवस्था करके ऐसे व्यक्ति को पकडने की कार्यवाही कर उसके खिलाफ पुलिस में मुकद्मा दर्ज कराने के निर्देश देते हुए हिदायत दी की इसमें प्रभावी कार्यवाही नहीं होने पर कडाई से लिया जायेगा। उन्होंने 2 अक्टूबर से चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान की पूर्व में ही पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने रूडीप के अभियंता को दुर्ग में सीवरेज कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने, शहर में चल रहे सीवरेज कार्य में गति लाने एवं जहां पर कार्य कर दिया जाता है वहां पर सडकों का डामरीकरण करानें की व्यवस्था करने के निर्देस्ग दिए।
समस्या के प्रति अधिकारी रहें सजग
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीधे मानवीय सेवा से जुडें है इसलिए वे अपने विभागीय गतिविधियों की क्रियान्विती के प्रति सजग रहें एवं फील्ड स्टाॅफ कांे भी मुश्तैद रखंे साथ ही जो समस्या सामने आएं उसका तत्काल निराकरण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे अपना सूचना तन्त्र मजबूत बनावें एवं यह सुनिश्चित करें कि विभाग की समस्या फील्ड में होने पर सबसे पहले उन्हें सूचना मिलें एवं समय रहते तत्काल कार्यवाही करें।
0 comments:
Post a Comment