कलक्टर का महानरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण, मेट अनुपस्थित और कार्य भी टास्क के अनुसार कम होना पाया गया
कलक्टर का महानरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण, मेट अनुपस्थित और कार्य भी टास्क के अनुसार कम होना पाया गया
जिला कलक्टर शर्मा ने इस स्थिति में जैसलमेर द्वारा विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर को मौके पर जाकर तत्काल निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। जिस पर विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो मौके पर 65 श्रमिक एवं दोनों मेट उपस्थित थे जिसमें 7 श्रमिकों की मौके पर उपस्थिति होने के बावजूद भी कार्यस्थल पर नहीं पाये गये तथा कार्य भी टास्क के अनुसार नहीं पाये जाने पर श्रमिकों को समझाया गया तथा आगामी शेष पखवाड़े की अवधि में कार्य को पूर्ण टास्क करने के निर्देश दिये गये। मेटों की कार्य के प्रति लापरवाही के लिये संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा तीन दिन पूर्व ही हटाने के निर्देश दिये गये थे परन्तु उनके द्वारा लगातार लापरवाही करने के कारण नरेगा कार्यों पर नियोजित मेटों को ब्लैक लिस्ट किया गया।
0 comments:
Post a Comment