भाटिया प्रीमियर लीग में उत्साह और रोमांच बढा
भाटिया प्रीमियर लीग में उत्साह और रोमांच बढता जा रहा है | मंगलवार को पहला मैच जो कि सेमीफाइनल क्वालीफाई के लिए था, उसमें यंग शॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुश 21 रन की बदौलत 12 ओवर में 81 रन का मामूली लक्ष्य चेंजर्स को दिया। चेंजर्स की ओर से शरद ने 3 विकेट लिए और आदर्श 39 रन की मजबूत पारी की बदौलत 8 वे ओवर में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में चौथी टीम के रूप में प्रवेश किया।
वहीं दूसरा मैच पूर्व में सेमीफाइनल में पहुच चुकी रूपसी और भाटिया वारियर्स के बीच खेला गया। रूपसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक 68 रन की शानदार पारी की बदौलत 16 ओवर में 139 रन बनाकर 140 रन का लक्ष्य भाटिया वारियर्स को दिया। जवाबी पारी तरंग 36 और अनिमेष 27 रन की संघर्ष रूपी पारी अवश्य खेली लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं पाए रूपसी ने सेमीफाइनल में भाटिया वारियर्स को 29 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले मैच में आदर्श 39 रन और दूसरे में मयंक 68 रन और 2 विकेट को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। इसी क्रम में कल सुबह इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्लैक कैप्स और चेंजर्स के बीच खेला जाएगा।
वहीं दूसरा मैच पूर्व में सेमीफाइनल में पहुच चुकी रूपसी और भाटिया वारियर्स के बीच खेला गया। रूपसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक 68 रन की शानदार पारी की बदौलत 16 ओवर में 139 रन बनाकर 140 रन का लक्ष्य भाटिया वारियर्स को दिया। जवाबी पारी तरंग 36 और अनिमेष 27 रन की संघर्ष रूपी पारी अवश्य खेली लेकिन अपनी टीम को जीता नहीं पाए रूपसी ने सेमीफाइनल में भाटिया वारियर्स को 29 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले मैच में आदर्श 39 रन और दूसरे में मयंक 68 रन और 2 विकेट को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। इसी क्रम में कल सुबह इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्लैक कैप्स और चेंजर्स के बीच खेला जाएगा।
0 comments:
Post a Comment