समस्त आहरण वितरण अधिकारियों की कार्यशाला शुक्रवार को
जैसलमेर 13 अक्ठूबर। जिले के समस्त आहरण एव वितरण अधिकारियों की कार्यशाला 14 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कार्यालय परिसर में आयोजन की जा रही है।
राज्य बीमा एवं प्रा0नि0विभाग के सहायक निदेशक बिशनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यशाला मंे जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियो को साधारण बीमा निधि/मेडिक्लेम योजना / एनपीएजीपीएफ योजना/राज्य बीमा योजना के साथ साथ विभाग की एसआईपीएफ पोर्टल पर किये जा रहे आॅनलाईन कार्यो की अधतन जानकारी दी जावेगी जिसमंे जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों निर्धारित समय पर उक्त कार्यशाला मंें उपस्थित होने को कहा हे कतिपय कारणों से स्वयं के उपस्थित न होने की स्थिति मंें अपना प्रतिनिधि को आवष्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें।
राज्य बीमा एवं प्रा0नि0विभाग के सहायक निदेशक बिशनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यशाला मंे जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियो को साधारण बीमा निधि/मेडिक्लेम योजना / एनपीएजीपीएफ योजना/राज्य बीमा योजना के साथ साथ विभाग की एसआईपीएफ पोर्टल पर किये जा रहे आॅनलाईन कार्यो की अधतन जानकारी दी जावेगी जिसमंे जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों निर्धारित समय पर उक्त कार्यशाला मंें उपस्थित होने को कहा हे कतिपय कारणों से स्वयं के उपस्थित न होने की स्थिति मंें अपना प्रतिनिधि को आवष्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें।
0 comments:
Post a Comment