जिले की 258 आशा सहयोगिनीयों को मिला 3 लाख 50 हजार 780 रूपये का ऑनलाईन भुगतान
जैसलमेर , 9 नवम्बर 2016 / डॉ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये आषा सॉफ्टवेयर के माध्यम से जैसलमेर जिले की कुल 258 आषा सहयोगिनीयों को माह अक्टूबर 2016 में किये गये कार्य का 3 लाख 50 हजार 780 रूपये का ऑनलाईन भुगतान किया गया।
डा.नायक ने आशा सहयोगिनीयों को मासिक ऑनलाईन भुगतान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आषा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मातृ मृत्यु दर एवं षिषु मृत्यु दर में कमी लाने ,साथ ही गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिष्चित करने के उद्देष्य से जैसलमेर जिले की 258 आषा सहयोगिनीयो को मासिक कार्य के आधार पर बैंक खाते में प्रोत्साहन राषि का सीधा हस्तानान्तरण किया गया है । उन्होने बताया कि आषा सहयोगिनीयो के द्वारा गांवों में दी जा रही समस्त स्वास्थ्य सेवाओं की मोनिटरिंग की आषा सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है।
डॉ.नायक ने बताया कि आषा सहयोगिनीयो को दी गई प्रोत्साहन राषि की गणना वास्तव में दी गयी स्वास्थ्य सेवाओं के अनुरूप की गई है तथा आषा सॉफ्टवेयर के माध्यम से भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर निगरानी एवं प्रबंधन मजबूत हुई है। उन्होने आषा सॉफ्टवेयर द्वारा अपनायी जाने वाली भुगतान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम आषा सहयोगिनीयों द्वारा प्रस्तुत मासिक रिपोर्ट/क्लेम फार्म को एएनएम द्वारा सत्यापित किये जाने के पष्चात सूचना सहायक /पीएचसी आषा सुपर वाईजर डेटा ऑपरेटर द्वारा डेटा ऐन्ट्री एवं सत्यापन का कार्य किया जाता है, इसके पष्चात सत्यापित डेटा को एलएचवी या लेखाकार की सहायता से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी की जाती है तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी करने के पष्चात् जिले स्तर पर अधिकृत अधिकारी के द्वारा डिजीटल हस्ताक्षर के माध्यम से भुगतान सीधें आषाओं के खाते में कर दिया जाता है । ऑन लाईन भुगतान हस्तानान्तरण की जानकारी आषाओं को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होती है।
डा.नायक ने आशा सहयोगिनीयों को मासिक ऑनलाईन भुगतान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आषा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मातृ मृत्यु दर एवं षिषु मृत्यु दर में कमी लाने ,साथ ही गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिष्चित करने के उद्देष्य से जैसलमेर जिले की 258 आषा सहयोगिनीयो को मासिक कार्य के आधार पर बैंक खाते में प्रोत्साहन राषि का सीधा हस्तानान्तरण किया गया है । उन्होने बताया कि आषा सहयोगिनीयो के द्वारा गांवों में दी जा रही समस्त स्वास्थ्य सेवाओं की मोनिटरिंग की आषा सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है।
डॉ.नायक ने बताया कि आषा सहयोगिनीयो को दी गई प्रोत्साहन राषि की गणना वास्तव में दी गयी स्वास्थ्य सेवाओं के अनुरूप की गई है तथा आषा सॉफ्टवेयर के माध्यम से भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर निगरानी एवं प्रबंधन मजबूत हुई है। उन्होने आषा सॉफ्टवेयर द्वारा अपनायी जाने वाली भुगतान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम आषा सहयोगिनीयों द्वारा प्रस्तुत मासिक रिपोर्ट/क्लेम फार्म को एएनएम द्वारा सत्यापित किये जाने के पष्चात सूचना सहायक /पीएचसी आषा सुपर वाईजर डेटा ऑपरेटर द्वारा डेटा ऐन्ट्री एवं सत्यापन का कार्य किया जाता है, इसके पष्चात सत्यापित डेटा को एलएचवी या लेखाकार की सहायता से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी की जाती है तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी करने के पष्चात् जिले स्तर पर अधिकृत अधिकारी के द्वारा डिजीटल हस्ताक्षर के माध्यम से भुगतान सीधें आषाओं के खाते में कर दिया जाता है । ऑन लाईन भुगतान हस्तानान्तरण की जानकारी आषाओं को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होती है।
0 comments:
Post a Comment